उत्तराखंड : काशीपुर में किसानों ने हवन कर दी मृत किसानों को श्रद्धांजलि

देश के अंदर चल रहे किसी कानून के विरोध में लगातार प्रदर्शन जारी है जिसमें कुछ किसानों की दिल्ली बॉर्डर पर मौत भी हो गई जिसको लेकर आज काशीपुर के गड़ीनेगी क्षेत्र में किसानों ने एकत्र होकर आंदोलन के दौरान शहीद हुए किसानों को हवन यज्ञ करके उन्हें श्रद्धांजलि दी.
दरअसल कुंडा क्षेत्र के ग्राम गड़ीनेगी में किसान मजदूर एकता के बैनर तले दर्जनों किसान आदर्श नगर में एकत्रित हुए और करीब 1 घंटे तक हवन यज्ञ कर दिल्ली में किसान आंदोलन के दौरान शहीद हुए किसानों को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान भारतीय किसान यूनियन के नेता भी मौजूद रहे।
इस दौरान किसानों ने कहा कि दिल्ली बॉर्डर पर दर्जनों किसान शहीद हो गए हैं परंतु मोदी सरकार अपनी हठधर्मिता से बाज नहीं आ रही उन्होंने कहा कि किसान तब तक आंदोलन जारी रखेंगे जब तक यह काला कानून सरकार वापस नहीं ले लेती।