उत्तराखंड : बर्ड फ्लू की दस्तक दिखने लगी

जंहा पूरे देश मे बर्ड फ्लू ने अपने पैर पसार दिए है तो अब धीरे धीरे उत्तराखंड में भी बर्ड फ्लू अपने पैर पसार रहा है जिसको लेकर वन विभाग भी सतर्क हो गया है,
जिला उधम सिंह नगर के जसपुर क्षेत्र के ग्राम रायपुर में ग्रामीणों ने खेतो में तीन पक्षीओ को मरे हुए देखा जिसकी सूचना वन विभाग को दी गई वही वन विभाग बर्ड फ्लू के चलते तत्काल मोके पर पहुच कर जांच में जुट गया है,
वहीं वनक्षेत्राधिकारी किशन सिंह साही ने बताया कि तीनों पक्षी बार्न आउल प्रजाति के है जिन्हें मेडिकल के लिए भेजा जा रहा है मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ही इनकी मोत के कारणों का पता चल पाएगा.