साइना नेहवाल को हुआ कोरोना संक्रमण , थाइलैंड ओपन से हुई बाहर, इन 2 खिलाड़ियों ने भी नाम लिया वापस

थाइलैंड ओपन से भारतीय बैडमिंटन फैंस के लिए खबर कुछ अच्छी नहीं है. ये खबर टीम की स्टार शटलर साइना नेहवाल से जुड़ी है खबर है कि साइना को कोरोना हो गया है उनका टेस्ट पॉजिटिव आया है।
साइना के अलावा एक और शटलर एचएस प्रणॉय भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. हालांकि, जब ये शटलर भारतीय बैडमिंटन के पूरे दलबल के साथ थाइलैंड पहुंचे थे, तब इन्हें कोरोना नहीं निकला था।
वहां पहुंचने पर हुए टेस्ट में उनका रिजल्ट नेगेटिव आया था, जिसके बाद ही इन्हें प्रैक्टिस की इजाजत दी गई थी।
थाइलैंड में साइना और प्रणॉय को BWF-100 बैडमिंटन टूर्नामेंट में शिरकत करना था, जिसकी शुरुआत 12 जनवरी से ही हुई है. कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद साइना और प्रणॉय दोनों को टूर्नामेंट से हटना पड़ा है।
वहीं साइना नेहवाल के पति पी. कश्यप को क्वारंटीन में रखा गया है. पी. कश्यप ने भी टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया है।
पिछले साल मार्च में कोरोना से लगे ब्रेक के बाद BWF-100 बैडमिंटन का पहला टूर्नामेंट था, जिसके जरिए साइना और प्रणॉय अपनी टीम के बाकी सदस्यों के साथ कोर्ट पर उतरने वाले थे।
थाइलैंड ओपन में कुल 12 भारतीय शटलर हिस्सा ले रहे हैं, जिनमें पीवी सिंधू, किदांबी श्रीकांत, चिराग सेट्ठी और सौरभ वर्मा जैसे बड़े नाम है।
साइना नेहवाल ने बैंकॉक में हुए अपने तीसरे कोरोना टेस्ट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी शेयर की. ये टेस्ट 11 जनवरी को किया गया था।
थाइलैंड में शुरू हुए टूर्नामेंट में साइना और प्रणॉय भारत के एक प्रबल दावेदार तो थे ही साथ ही ये टूर्नामेंट इन दो शटलर्स के ओलिंपिक की तैयारियों के मद्देनजर भी अहम था ऐसे में इन दोनों को कोरोना होने से इनके ओलिंपिक ड्रीम्स को तो झटका लगा ही है।
अपने क्षेत्रीय और जनपदीय स्तर की सभी घटनाओ से जुड़े अपडेट पाने के लिए - सोशल मीडिया पर हमे लाइक, सब्सक्राइब और फॉलो करें -