NOIDA CRIME -बदमाश,पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार

नॉएडा नेटिजन न्यूज़ (रिपोर्ट -धर्मेश यादव )
सिविल इंजीनियर से लूटपाट के मामले में दो बदमाशों को पुलिस ने पर्थला गोल चक्कर से मंगलवार को रात मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है। एक बदमाश को पुलिस कांबिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया है। आरोपितों की पहचान बिसरख निवासी दीपाशु, प्रदीप ठाकुर व अंकित के रूप में हो चुकी है। इनके कब्जे से एक स्कूटी, दो मोबाइल फोन, दो तमंचा व पाच खोखा मिले हैं।
एडीसीपी-1 सेंट्रल नोएडा अंकुर अग्रवाल ने जानकारी दी कि 25 दिसंबर की रात बदमाशों ने बहलोलपुर के पास एक सिविल इंजीनियर से लूटपाट का मामला आया था। शिकायत के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जाच कर रही थी। इसी क्रम में मंगलवार को पुलिस पर्थला गोल चक्कर पर बैरिकेड लगाकर रूटीन चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान बसई गाव से एक स्कूटी पर तीन संदिग्ध युवक पुलिस को आते दिखाई दिए थे। पुलिस के रोकने पर भी वे तेजी से हरनंदी की तरफ भागने लगे। पुलिस ने बदमाशों का पीछा करना शुरू कर दिया। बदमाश पुश्ता रोड डूब क्षेत्र गढ़ी चौखंडी की तरफ भागने लगे, लेकिन कुछ ही दूरी पर चलने पर बदमाशों की स्कूटी फिसल गई। जिससे वह सड़क पर गिर गए और गिरफ्तारी से बचने के लिए भागते हुए पुलिस टीम पर फायर किया। उधर, पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसमें दो बदमाशों के पैर में गोली लगी। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। एक बदमाश अंकित अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो निकला लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर उसे भी दबोच लिया।
एसीपी-1 सेंट्रल नोएडा आशुतोष कुमार ने जानकारी दी कि बदमाशों के आपराधिक रिकार्ड खंगाले जा रहे हैं। सिविल इंजीनियर से लूट के सभी सामान बरामद कर लिए गया हैं। कोतवाली प्रभारी जितेंद्र दिखित ने बताया कि बदमाश पहले से गाजियाबाद व नोएडा के अलग-अलग थानों से जेल जा चुके हैं।