एक ओर MiG-21 फाइटर जेट राजस्थान के सूरतगढ़ के पास दुर्घटनाग्रस्त, सैनिको की सुरक्षा को लेकर उठे सवाल।

सांकेतिक फोटो
राजस्थान में श्रीगंगानगर जिले में सूरतगढ़ स्थित सैनिक छावनी में मंगलवार रात 8 बजे बाद भारतीय वायुसेना का एक फाइटर प्लेन मिग-21 के क्रैश हो गया ।मिग-21 के क्रैश होने के दौरान पायलट ने सुरक्षित कूदकर अपनी जान बचाई ।
जानकारी के अनुसार उड़ान के दौरान मिग में पायलट को तकनीकी गड़बड़ी की आशंका हुई । इस पर पायलट मिग को आबादी से दूर ले गया और फिर खूद ने कूद कर अपनी जान बचाई । दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए वायुसेना ने कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी के आदेश दिए हैं ।
। इस बारे में जिला प्रशासन व पुलिस के अधिकारियों से संपर्क कर घटनाक्रम की जानकारी हासिल करने का प्रयास किया गया ।लेकिन सुरक्षादृष्टि से अधिकारिक रूप से जानकारी नहीं दी जा सकी ।
उल्लेखनीय है कि पिछले साल भी राजस्थान के बाड़मेर में एक मिग-21 क्रैश हुआ था । मिग-29 विमान देश में इससे पहले भी कई बार दुर्घटनाग्रस्त हो चुके हैं। इसलिए इन्हें उड़ता ताबूत(फ्लाइंग कॉफिन) भी कहा जाता है। पिछले एक साल में देश में कई मिग-29 विमान दुर्घटनाग्रस्त हो चुके हैं। आइए नजर डालते हैं ऐसी ही कुछ दुर्घटनाओं पर-
8 मई, 2020- नवांशहर में खेतों में गिरा मिग-29, पायलट ने कूदकर बचाई जान
8 मई 2020 को पंजाब के नवांशहर में वायु सेना का लड़ाकू विमान मिग-29 तकनीकी गड़बड़ी के कारण क्रैश हो गया। पायलट ने कूदकर अपनी जान बचाई। इस दुर्घटना में विमान का पायलट पैराशूट के जरिये कूद गया। पायलट सुरक्षित रहा। इस विमान के क्रैश होने से खेतों में आग लग गई।
23 फरवरी, 2020- गोवा में मिग-29 विमान दुर्घटनाग्रस्त, ट्रेनिंग पायलट सुरक्षित
गोवा में नौसेना का एक मिग-29 विमान 23 फरवरी को दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। हालांकि, इस विमान में सवार पायलट बाल-बाल बच गया। विमान का पायलट सुरक्षित बाहर निकल गया।
बताया गया कि नेवी का मिग-29 विमान सुबह करीब साढ़े 10 बजे रूटीन ट्रेनिंग सेशन के लिए रवाना हुआ था। उड़ान के कुछ वक्त बाद ही विमान के इंजन में तकनीकी खराबी आ गई, जिसकी जानकारी तत्काल एयर ट्रैफिक कंट्रोल के अधिकारियों को दी गई। इसी बीच विमान क्रैश हो गया।