हल्द्वानी : राज्यसभा सांसद पीसी

हल्द्वानी पहुंचे कांग्रेस के राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए एक बार फिर से राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत को उत्तराखंड में आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव के लिये सीएम का चेहरा घोषित करने की मांग की है।
राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा का कहना है कि हरीश रावत उत्तराखंड की राजनीति के सबसे बड़े और लोकप्रिय नेता हैं, ऐसे में उनके चेहरे पर चुनाव लड़ने से कांग्रेस को जरूर लाभ होगा, अगर चेहरा नहीं घोषित किया जाता तो कार्यकर्ताओं और जनता में भ्रम की स्थिति पैदा होगी।
प्रदीप टम्टा का कहना है कि हरियाणा के अंदर भी कांग्रेस के सबसे लोकप्रिय चेहरे भूपेंद्र हुड्डा को मुख्यमंत्री का चेहरा देर से घोषित किए जाने पर कांग्रेस को सत्ता से बाहर रहना पड़ा। ऐसे में हरीश रावत को भी विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री पद का चेहरा बनाया जाना चाहिए।
जिससे पार्टी को चुनाव में उनके अनुभव का लाभ मिल सके, प्रदीप टम्टा ने कहा कि अगर राष्ट्रीय नेतृत्व किसी और को भी मुख्यमंत्री का चेहरा बनाता है तो उनको वो भी स्वीकार है लेकिन चुनाव से पहले पार्टी को मुख्यमंत्री का चेहरा जरूर घोषित होना चाहिए।
अपने क्षेत्रीय और जनपदीय स्तर की सभी घटनाओ से जुड़े अपडेट पाने के लिए - सोशल मीडिया पर हमे लाइक, सब्सक्राइब और फॉलो करें -