दिल्ली: सफदरजंग अस्पताल के नर्सिंग रूम में लगी आग, चारों ओर मची अफरा-तफरी
देश की राजधानी दिल्ली आए दिन आग (Fire) लगने की घटना सामने आती रहती है। आग लगने का ताजा मामला दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल (Safdarjung Hospital) का है।
यहां आज शॉर्ट-सर्किट के कारण अस्पताल के नर्सिंग रूम में आग लग गई। यह घटना दोपहर 1.30 बजे करीब की है। अस्पताल में आग लगने की सूचना से चारों ओर मची अफरा-तफरी मच गई।
फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियों ने पाया काबू: घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर दमकल की चार गाड़ियां पहुंच गई है और आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है।
बताया जा रहा है कि आग सफदरजंग अस्पताल की चौथी मंजिल पर लगी थी। फिलहाल इस आगजनी में किसी के नुकसान की कोई खबर नहीं है।
दिल्ली के सफदरजंग हॉस्पिटल (Safdarjung Hospital) में आज दोपहर 1.30 बजे करीब आग लग गई. यह आग सफदरजंग हॉस्पिटल की चौथी मंजिल पर लगी थी. इसमें किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।
मिली जानकारी के मुताबिक, दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में चौथे फ्लोर पर मौजूद नर्सिंग रूम में आग लगी थी। फायर ब्रिगेड को 1 बजकर 23 मिनट पर कॉल की गई थी। जानकारी मिली है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी थी. इसे 5 मिनट में बुझा दिया गया था।
अपने क्षेत्रीय और जनपदीय स्तर की सभी घटनाओ से जुड़े अपडेट पाने के लिए - सोशल मीडिया पर हमे लाइक, सब्सक्राइब और फॉलो करें -