छतरपुर : तलैया में डूबने से एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौत, गांव में पसरा मातम

छतरपुर / गढ़ीमलहरा थाना क्षेत्र के ग्राम उर्दमऊ में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी।
यहां रहने वाले एक वंशकार परिवार के तीन बच्चे पास में ही मौजूद एक तलैया में डूब गए। इस हादसे में तीनों मासूम बच्चों की मौत हो गई। हादसे के कारण पूरे गांव में मातम है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक उर्दमऊ निवासी धर्मेन्द्र वंशकार की 6 वर्षीय बेटी अनन्या, 2 वर्षीय पुत्री नैना और 4 साल का बेटा साहिल घर के समीप मौजूद लगभग 7 फिट गहरी एक तलैया के पास खेल रहे थे। खेलते-खेलते वे तलैया के मुहाने तक पहुंच गए और यहां मौजूद मिट्टी नीचे धस गई।
इस हादसे में तीनों बच्चे 7 फिट गहरी तलैया में डूब गए और कुछ ही क्षणों में उन्होंने दम तोड़ दिया। जब माता-पिता बच्चों को खोजते हुए यहां पहुंचे तब तक उनकी जान जा चुकी थी।
परिवार के चीखने के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और बच्चों के शव को तलैया से बाहर निकाला गया।