Agricultural law: अदानी और अंबानी की तस्वीरों के साथ प्रशांत भूषण का पीएम मोदी पर तंज

वरिष्ठ वकील और सामाजिक कार्यकर्ता प्रशांत भूषण केंद्र की मोदी सरकार की नीतियों लेकर सवाल उठाते रहे हैं। राफेल डील को लेकर भी उन्होंने मोदी सरकार की कड़ी आलोचना की थी। इसी कड़ी में प्रशांत भूषण ने किसान कानूनों को लेकर मोदी सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसा है।
खास बात यह है कि भूषण ने अदानी ग्रुप के गौतम अदानी और अंबानी ग्रुप के मुकेश अंबानी की पीएम मोदी के साथ तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में पीएम मोदी की उद्योगपतियों के साथ घनिष्ठता साफ दिख रही है।
अपने ट्वीट में तस्वीरों को शेयर करते हुए प्रशांत भूषण लिखते हैं, ‘इन तस्वीरों को देखें, और फिर बताइए कि क्या आप सचमुच समझते हैं यह किसान के तीन कानून किसानों के हक में बनाए गए हैं?’